बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीटों को लेकर तनाव, तेजस्वी यादव की कांग्रेस से बैठक नहीं हो पाई, पटना लौटकर विधायकों को किया एकजुट
Updated: Oct 14, 2025, 12:47 IST
RNE Network.
बिहार में चुनावी दंगल से पहले महागठबंधन में सीटों को लेकर घमासान का संकेत मिल रहा है। दिल्ली में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और कांग्रेस के बीच बातचीत होनी थी। लेकिन तेजस्वी यादव की कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक नहीं हो पाई और बगैर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के उन्हें पटना लौटना पड़ा।
बिना बैठक किए तेजस्वी के लौटने से कांग्रेस और मुकेश साहनी दोनों बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। वहीं, दिल्ली से देर रात पटना वापस लौटे तेजस्वी यादव ने सिंबल ले चुके अपने विधायकों और प्रत्याशियों को वापस पटना बुलाया। पटना में राबड़ी आवास पर विधायकों को एकजुट किया गया।
तेजस्वी यादव के इस कदम से महागठबंधन में दरार के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है।