{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मुरलीधरन का बड़ा हमला: राष्ट्रीय सुरक्षा पर रुख नहीं बदला तो कार्यक्रमों से दूर रहेंगे थरूर

 

RNE Network.

कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता के मुरलीधरन ने कल एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक शशि थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुअनंतपुरम में पार्टी के  किसी  ही कार्यक्रम में नहीं बुलाया जायेगा।
 

एजेंसी के अनुसार मुरलीधरन ने ये भी साफ कर दिया कि शशि थरूर अब हमारे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि थरूर कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य जरूर है, लेकिन उनके हालिया बयानों और रुख ने पार्टी की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर किए है।
 

उन्होंने कहा कि वह अब हमारे साथ नहीं है। इसलिए उनके बहिष्कार की बात ही नहीं उठती। ये बयान तब आया जब मीडिया ने मुरलीधरन से शशि थरूर के उस बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा था कि देश पहले आता है और पार्टी देश को बेहतर बनाने का माध्यम है।