{"vars":{"id": "127470:4976"}}

जो बिल पेश किये उन्हें ही फाड़कर कागज के गोले बना अमित शाह पर फेंके, जानिए क्या है इन बिलों में!

 

RNE NewDelhi. 
 

पूरा देश लोकसभा से सामने आई वे तस्वीरें देखकर हैरान हैं जिसमें भरे सदन में भाषण दे रहे गृहमंत्री अमितशाह पर कागज के गोलों से हमला हुआ। बताया जाता है कि ये कागज के गोले उन्हीं बिल से बनाया गए थे जो बुधवार को सदन में पेश किए गए। यहां तक कि अमित शाह पर गंभीर आरोप भी लगाए गए जिस पर उन्होंने बीच में उठकर करारा जवाब दिया।
 

दरअसल लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने 03 बिल पेश किये थे। इन बिलों में प्रावधान है कि पीएम, सीएम या कोई भी मंत्री किसी ऐसे क्राइम में अरेस्ट या 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं, जिसमें पांच साल तक सजा हो तो उसे पद से हटा दिया जाएगा। ये तीनों बिल अलग-अलग इसलिए हैं, क्योंकि केंद्र सरकार, राज्य सरकार और केंद्र शासित राज्यों के लीडर्स के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं।

इसमें पहला बिल 130वां संविधान संशोधन है, जो केंद्र और राज्य सरकारों पर लागू होगा। दूसरा बिल  केंद्र शासित राज्यों के लिए है और तीसरा बिल जम्मू-कश्मीर पर लागू किया जाएगा।
 

तीनों विधेयकों के खिलाफ लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने गृह मंत्री के ऊपर कागज के गोले फेंके। खासतौर पर कांग्रेस, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और सपा ने बिलों को न्याय विरोधी, संविधान विरोधी बताया।

बता दें कि अरविन्द केजरीवाल ने 6 महीने और तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने 241 दिनों तक हिरासत और जेल में रहने के बाद अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था। केजरीवाल पद पर रहते गिरफ्तार होने वाले पहले सीएम थे।