{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजे बोली, उम्मीदवार सीएम व प्रदेशाध्यक्ष घोषित करेंगे, भाजपा कोर कमेटी की बैठक ही नहीं हुई, एक - दो दिन लगेंगे

 

RNE Network.

अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भाजपा अभी तक भी अपना उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। जबकि कांग्रेस ने सबसे पहले प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार घोषित किया। जो आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
 

जबकि अंता उप चुनाव के लिए भाजपा के प्रत्याशी का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है। पार्टी अभी तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। अभी तक प्रदेश की भाजपा कोर कमेटी की बैठक ही नहीं हुई है। बैठक में पैनल बनेगा व दिल्ली भेजा जायेगा। केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार घोषित करेगी।
 

जयपुर में प्रत्याशी को लेकर जब पत्रकारों ने वसुंधरा राजे से सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ही प्रत्याशी तय करेंगे। पार्टी जिस भी चेहरे को चुनाव में उतारेगी, वह पार्टी का सर्वमान्य उम्मीदवार होगा।