{"vars":{"id": "127470:4976"}}

महागठबन्धन का  चुनाव घोषणा पत्र कल जारी होगा, राहुल और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से जारी करेंगे घोषणा पत्र

 

RNE Network.

बिहार  विधानसभा चुनाव में कल  कांग्रेस नेता राहुल गांधी व आरजेडी नेता व महागठबन्धन के सीएम फेस तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से हुंकार भरेंगे। कल बिहार में वे महागठबन्धन का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे।
 

पहले इस आयोजन में प्रियंका गांधी को भी शामिल होना था, मगर उनकी उपस्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। कल राहुल गांधी एक तरह से चुनावी बिगुल बजायेंगे। कई दिनों से विपक्ष राहुल के बिहार चुनाव में गायब होने का मुद्दा बारबार उठा रहा था, उसका भी जवाब कल का महागठबन्धन का आयोजन होगा।