अंतिम मतदाता सूची आज आएगी, चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार
Sep 30, 2025, 11:17 IST
RNE BIHAR.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती आरम्भ हो गयी है। अनुमान है कि अक्टूबर माह के अंत मे बिहार में चुनाव हो जाएंगे। इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
शीघ्र चुनाव का अंदाजा इस बात से लगता है कि चुनाव आयोग अंतिम मतदाता सूची को आज जारी कर देगा। इससे चुनाव कराने का रास्ता भी साफ हो जायेगा। राजनीतिक दल तो बिहार में पहले से ही चुनाव की अपनी तैयारियां पूरी कर चुके है। सभी दल अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।