{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राजे का बयान फिर चर्चा में, कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना, पूर्व सीएम ने कहा कई लोग बाहर से पतले, पर उनमें अंदरूनी चर्बी

 

RNE Network.

इन दिनों अपने राजनीतिक बयानों से सुर्खियों में रह रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक बयान फिर चर्चा में आ गया है। उनके इस बयान ने राजनीतिक क्षेत्र में खलबली पैदा कर दी है। खासकर भाजपा में इस बयान को लेकर ज्यादा हलचल पैदा हुई है। राजे के बयान के कई कयास लगाये जा रहे है।
 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि मोटापा दुनिया भर में महामारी का रूप लेता जा रहा है। इसलिए इसे रोकने का प्रयास सिर्फ राजनेताओं को ही नहीं, सबको करना चाहिए।
 

उन्होंने कहा कि कई लोग बाहर से पतले दिखते है, लेकिन उनमें अंदरूनी चर्बी है, जो सबसे ज्यादा खतरनाक है। राजे ने कहा कि वे अपना वजन बढ़ने नही देती। राजे रविवार को डॉ अम्बरीश मित्तल की पुस्तक ' द वेट लॉस रिवोल्यूशन ' का विमोचन कर रही थी।