महागठबन्धन ने चला अब अति पिछड़ा कार्ड, अति पिछड़ा समाज के लिए जारी किया महागठबन्धन ने संकल्प पत्र
Sep 25, 2025, 10:57 IST
RNE Network.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबन्धन ने अति पिछड़ा कार्ड ( ईबीसी ) का दाव खेला है। महागठबन्धन ने समाज के लिए संकल्प पत्र जारी किया है, जिसमें दस बिंदु शामिल किए गए है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पटना में अति पिछड़ा समाज सम्मेलन में ईबीसी के लिए आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार तोड़ने और सरकारी ठेकों में 50 फीसदी और नगर निकायों में 30 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया है।
पटना में कार्यसमिति की बैठक के बाद महागठबन्धन का अति पिछड़ा न्याय संकल्प सम्मेलन हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार सिर्फ वोट ले रहे थे, बदले में वे अति पिछड़ा वर्ग की आवाज दबा रहे थे। राहुल ने यूपी में जाति आधारित प्रदर्शन पर रोक लगाये जाने की भी आलोचना की।