महागठबन्धन 23 को देगा एकजुटता का संदेश, तेजस्वी 24 से निकलेंगे बिहार दौरे पर, जनता से सीधा संवाद
Oct 22, 2025, 08:07 IST
RNE Network.
सीट शेयरिंग में आपसी टकराहट के बाद अब महागठबन्धन के नेता एकजुटता का संदेश देंगे। एकजुटता के प्रदर्शन के लिए गठबन्धन में शामिल सभी दलों के नेता 23 अक्टूबर को पटना में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने चुनाव प्रचार के अभियान को आरम्भ करेंगे।
टिकट बंटवारे को लेकर महागठबन्धन में भी जबरदस्त टकराहट हुई। टिकट बेचने तक के आरोप लगे। अब चुनावी अभियान शुरू करने से पहले सभी दल मिलकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश में है। इस पीसी में तेजस्वी यादव, राजेश कुमार, कृष्णा अल्लावरु, मुकेश सहनी आदि नेता शामिल होंगे।
24 अक्टूबर से महागठबन्धन के नेता तेजस्वी यादव चुनाव अभियान शुरू करेंगे। वे इस दिन पूरे बिहार के दौरे पर निकलेंगे। जनता के बीच जाएंगे और उनसे सीधे संवाद करेंगे।