{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राहुल गांधी सुरक्षा खतरा आवेदन पर नया मोड़, वकील ने बिना सहमति दाखिल किया था आवेदन

 

RNE Network.

पुणे की एक अदालत में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नाम से दायर उस आवेदन पर अब नया मोड़ आ गया है, जिसमें उनकी जान को गंभीर खतरे की बात कही गई थी।

यह आवेदन सावरकर पर उनकी टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले के दौरान पेश किया गया था। कांग्रेस की तरफ से इस पर सफाई देते हुए कहा गया कि ये आवेदन बिना राहुल गांधी की अनुमति के उनके वकील की तरफ से दायर किया गया है।
 

दरअसल, आवेदन में दावा किया गया था कि हाल के राजनीतिक मुद्धों और सावरकर पर पहले की गई टिप्पणियों के चलते राहुल की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। 
 

कांग्रेस की मीडिया सेल प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्ट किया कि यह लिखित बयान राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किये या उनकी सहमति लिए अदालत में दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि इस बात से राहुल जी की घोर असहमति है। वकील इस पर्सिस को कोर्ट से वापस लेंगे।