बीएलओ सहयोगी सूची में भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल, कांग्रेस के विरोध के बाद सूची को निरस्त किया गया, अजीब व्यवहार
RNE Network.
मध्यप्रदेश के दतिया जिले में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान बीएलओ के कार्यों में सहयोग के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई।
बीएलओ पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेंद्र सेजवार और ब्लॉक समन्वयक ज्योति गोस्वामी से सहयोगी कर्मचारियों की सूची मांगी गई। उनकी ओर से 50 व्यक्तियों की सूची भेजी गई, लेकिन इस सूची में सहायक के रूप में भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम शामिल कर दिए गए।
इसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक दांगी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई तो जिला प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए पूरी सूची को निरस्त कर दिया तथा सभी संबंधित व्यक्तियों को निर्वाचन कार्य से पृथक कर दिया। जन अभियान परिषद के जिला एवं ब्लॉक समन्वयकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्तियों के नाम सूची में कैसे शामिल हुए। पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के आदेश भी दिए गए है।