{"vars":{"id": "127470:4976"}}

टीएमसी सांसद बनर्जी के खाते से निकले 56 लाख रुपये, लोकसभा सांसद हो गए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

 

RNE Network.

ऑनलाइन फ्रॉड करने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इस फ्रॉड से आम आदमी को लाखों का चूना लग रहा है। ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने आम आदमी तो क्या अब विशिष्टजनों को भी अपना शिकार बनाना आरम्भ कर दिया है।

ताजा फ्रॉड का जो मामला सामने आया है वो एक लोकसभा सदस्य से जुड़ा हुआ है। पश्चिमी बंगाल से टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए। साइबर अपराधियो ने उनके बैंक एकाउंट से 56 लाख रुपये निकाल लिए। कोलकाता की एसबीआई हाईकोर्ट ब्रांच ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।