कांग्रेस महिला विधायक बोली, हमारी रिकॉर्डिंग देखते है स्पीकर, विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे से कथित जासूसी का मामला गर्माया
RNE Network.
विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे से कथित जासूसी करने के मामले में अब कांग्रेस की दो महिला विधायकों ने भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि हमारी रिकॉर्डिंग विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी देखते है।
कांग्रेस की महिला विधायक अनूपगढ़ से शिमला देवी और भोपालगढ़ से गीता बरबड़ ने कहा कि जासूसी कैमरों के जरिये निजता का हनन किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता में दोनों महिला विधायकों ने कहा कि जब विधानसभा के सदन में पहले से ही 9 कैमरे लगे है, फिर 2 नये कैमरे और लगा दिए गए। जिनके जरिये सदन स्थगित होने के बाद भी हमारी व्यक्तिगत बातें रिकॉर्ड की जा रही है। इन कैमरों का एक्सेस विधानसभा अध्यक्ष के रेस्ट रूम में है, जहां पर वे और सत्ता पक्ष के मंत्री, विधायक हमारी बातचीत सुनते है। हाई क्वालिटी के कैमरे कागज पर लिखी बातें भी कैद कर लेते है। हमारी मांग है कि कैमरों की हार्ड डिस्क दिखाई जाये।