चुनाव में देरी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की
Updated: Dec 19, 2025, 11:45 IST
RNE Network.
प्रदेश में शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हुए 17 माह बीतने के बावजूद चुनाव नहीं कराए जाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
इस मामले पर आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने राजस्थान हाईकोर्ट के लगभग एक माह पुराने आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका ( एसएलपी ) दायर कर तत्काल चुनाव कराने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार स्तानीय निकायों का कार्यकाल पूरा होते ही चुनाव कराना अनिवार्य है लेकिन सरकार ने चुनाव के बजाय प्रशासक लगाए है।