{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भजनलाल कैबिनेट व भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव तय, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान से गर्माई राज्य की सियासत

 

RNE Special.

राज्य की भजनलाल कैबिनेट में बड़े बदलाव की पटकथा लिखी जा रही है। ये बदलाव मंत्रिमंडल विस्तार व पुनर्गठन से सामने आयेगा। इसको लेकर सीएम की चर्चा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं से कई दौर की बातचीत में हो चुकी है। 
 

ठीक इसी तरह भाजपा में संगठन के स्तर पर भी बड़े बदलाव के स्पष्ट संकेत मिल रहे है। इस कारण ही महीनों पहले प्रदेश अध्यक्ष बन चुके मदन राठौड़ की कार्यकारिणी को अब तक हरी झंडी नहीं मिली है। इस बार संगठन में भी नये व अनुभवी लोगों की टीम बनाने के लिए कवायद की जा रही है। कुल मिलाकर सरकार व संगठन के स्तर पर बड़े बदलाव को तय माना जा रहा है।
 

राठौड़ के बयान से सियासत गर्माई:
 

दरअसल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के एक बयान के बाद राज्य की राजनीति में गर्माहट आई है। बदलाव का संकेत प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने ही दिया है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि कुछ मंत्री संगठन में काम करने के लिए आ सकते है। 
 

राठौड़ का कहना था कि पार्टी कुछ मौजूद मंत्रियों को सरकार से हटाकर संगठन में लाने की योजना बना रही है। वहीं संगठन से कुछ चेहरों को सरकार में भेजने पर भी मंथन चल रहा है। उनके बयान से यह साफ हो गया है कि प्रदेश में जल्द ही बड़े बदलाव हो सकते है।