{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भाजपा व कांग्रेस की प्रतिष्ठा दाव पर लगी, निर्दलीय नरेश मीणा ने समीकरण बिगाड़ दिए

 

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा की अंता सीट पर भी आज उप चुनाव हो रहा है। भाजपा के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित करने के कारण इस सीट पर उप चुनाव के लिए आज वोट पड़ रहे है।

इस सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया व भाजपा के मोरपाल के मध्य है। मगर दोनों का समीकरण कांग्रेस के बागी व निर्दलीय नरेश मीणा ने पूरी तरह बिगाड़ दिया है। 
 

इस सीट पर भाजपा की तरफ से सीएम भजनलाल, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरी ताकत झोंकी है तो कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा की प्रतिष्ठा दाव पर है। भाजपा अपनी सीट बचाने में जुटी है तो कांग्रेस ये सीट भाजपा से छीनना चाहती है।