पाकिस्तानी नागरिकों का राजस्थान से जाने का सिलसिला जारी, सरकार, पुलिस लगातार रख रही इन पर नजर, गृह मंत्रालय सख्त
Apr 26, 2025, 11:19 IST
RNE Network. केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद राजस्थान में भी सरकार पाक नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए सक्रिय हो गई है। रोज इनकी मोनिटरिंग पुलिस व प्रशासन द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में करीब 30 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जो अलग अलग वीजा पर आए हुए हैं। एफआरआरओ से सभी पाकिस्तानी नागरिको को अवगत कराया गया है कि वे अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान लौट जाएं। यह भी सामने आया है कि आतंकी हमले के बाद 30 में से 7 नागरिक वापस पाकिस्तान लौट गए। अन्य जिलों से सामने आई जानकारी के अनुसार बाड़मेर में 29, अजमेर में 9, कोटा में 28, श्रीगंगानगर में 3, जोधपुर में 23, बांसवाड़ा में एक पाकिस्तानी नागरिक के रहने की सूचना मिली है। जोधपुर में 23 नागरिकों ने वापस लौटने के लिए एफआरआरओ कार्यालय से संपर्क किया है।