{"vars":{"id": "127470:4976"}}

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 5 जुलाई को जयपुर में होगी बैठक, इसी दिन कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक शाम को होगी

 

RNE Network.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक 5 जुलाई को प्रदेश कार्यालय में होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे होगी। इसी दिन शाम 4 बजे कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी की भी बैठक निर्धारित है। इन दोनों बैठकों में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा उपस्थित रहेंगे।
 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन में होने वाली सभी नियुक्तियों की रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 28 दिन में बूथ अध्यक्ष से लेकर नगर अध्यक्ष तक की नियुक्ति के निर्देश दिए थे। उसकी रिपोर्ट रंधावा लेंगे। शेष रही नियुक्तियों पर भी चर्चा करेंगे।
 

शाम 4 बजे कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी जिसमें जयपुर में बन रहे कांग्रेस के नए भवन पर विचार विमर्श होगा। पार्टी संगठन को समर्पित इस वर्ष में अपना भवन बना लेना चाहती है। इस बैठक में रंधावा कमेटी के सदस्यों से आगामी निकाय चुनावों को लेकर भी चर्चा करेंगे।