{"vars":{"id": "127470:4976"}}

क्या वोट के लिए ईसी नागरिकता तय कर सकता है ?, सुप्रीम कोर्ट इस सवाल पर विचार करेगा, याचिकाओं पर सुनवाई

 

RNE Network.

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्या चुनाव आयोग ( ईसी ) वोट के लिए नागरिकता तय कर सकता है ?
 

याचिकाओं पर अंतिम निर्णय में इस विषय पर विचार करना होगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमॉलय बागची की बेंच ने पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु व पुड्डुचरी की ओर से एसआईआर के खिलाफ दायर याचिकाओं पर चुनाव आयोग को नोटिस भी जारी किया है। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने टिप्पणी की कि एसआइआर पहली बार नहीं हो रहा, चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए।