भाजपा प्रदेश टीम गठन में देरी, एक एक पद के लिए दो से तीन नामों पर हो रही है विशद चर्चा
RNE Network.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की टीम बनने में अभी थोडा समय लगेगा। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्त्व से तो टीम को लेकर राठौड़ चर्चा कर चुके, मगर अब उनको राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चर्चा करने को कहा गया है, जो चल रही है। उसके पूरा होने के बाद ही टीम को हरी झंडी मिलेगी।
आलाकमान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में सभी बड़े नेताओं के समर्थकों की भागीदारी चाहता है, ताकि कोई भी नेता नाराज न हो। इस वजह से ही राठौड़ को वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के लिए कहा गया है।
आलाकमान के निर्देश के बाद राठौड़ सीएम भजनलाल व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से चर्चा कर चुके। अभी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से चर्चा होनी बाकी है। एक पद के लिए दो से तीन नामों पर चर्चा हो रही है। इस वजह से राठौड़ की टीम बनने में अभी थोड़ा समय लगेगा।