टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर सस्पेंड, इस विधायक ने बाबरी मस्जिद बनाने का बयान दिया है
Dec 5, 2025, 10:56 IST
RNE Network.
पश्चिमी बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने ही एक विधायक को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। टीएमसी के इस विधायक ने मस्जिद मामले में विवादित बयान दिया था, जिससे बंगाल की राजनीति में उबाल आ गया। भाजपा सत्तारूढ़ टीएमसी पर हमलावर हो गयी।
मजबूरन टीएमसी को अपने विधायक के खिलाफ कार्यवाही करनी पड़ी है। पश्चिमी बंगाल में टीएमसी ने मुर्शिदाबाद के विधायक हुमायूं कबीर को बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है। हुमायूं ने 6 दिसम्बर को जिले के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने की बात कही थी। निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने निलंबन के बाद नई पार्टी बनाने की बात कही है।