{"vars":{"id": "127470:4976"}}

संसद परिसर में धूम्रपान पर हंगामा, टीएमसी सांसद फिर चर्चा में

 

RNE Network.
 

संसद में टीएमसी सांसदों के ई-सिगरेट पीने का मामला दिनभर चर्चा में रहा। इस मुद्दे पर पहले ही लोकसभा अध्यक्ष ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हिदायत जारी की थी।
 

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत जब संसद भवन से बाहर निकले, तो उन्होंने टीएमसी सांसद सौगत रॉय को सिगरेट पीते देखा। दोनों नेताओं ने उनसे बातचीत कर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान न करने की सलाह दी।
 

लोकसभा में ई-सिगरेट मामले के बाद जब पत्रकारों ने संसद परिसर में सिगरेट पीने को लेकर सवाल पूछा, तो सांसद सौगत रॉय नाराज़ हो गए। उन्होंने सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी।