{"vars":{"id": "127470:4976"}}

टीएमसी सांसद के परिवार को तलब किया गया, परिजनों के नाम सूची में न होने का मामला

 

RNE Network.

पश्चिमी बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव है और उसको को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी अभी से आक्रामक हो गयी है। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर वे केंद्र की भाजपा सरकार से सीधे टकरा गई थी। उस मुद्दे को अभी भी ममता दीदी जिंदा रखे हुए है।

कोलकाता में चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों पर आपत्तियों को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद काकली घोष के परिजनों को बुलाया है। सांसद काकली घोष के दो बेटों, मां व बहन को बुलाया गया है, इनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। काकोली ने पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया को मजाक बताया है।