{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कांग्रेस के लिए आज का दिन खास, दो बड़ी बैठकें जयपुर में, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहले 11 बजे बैठक, 4 बजे कोर्डिनेशन कमेटी की

 

RNE Network.

राजस्थान कांग्रेस के लिए आज का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है। आज पीसीसी में कांग्रेस की दो महत्त्वपूर्ण बैठकें हो रही है। कल कांग्रेस ने मेवाड़ व वागड़ पर फोकस करते हुए उदयपुर व डूंगरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये थे।
 

आज सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पार्टी चीफ गोविंद डोटासरा से संगठनात्मक जानकारी लेंगे। बूथ से नगर अध्यक्ष तक की हुई नियुक्तियों पर चर्चा करेंगे। शेष रही नियुक्तियों के निर्देश भी देंगे। इस बैठक में रंधावा, डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के अलावा पीसीसी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
 

शाम को 4 बजे पीसीसी में कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी। जिसमें जयपुर में बन रहे पार्टी कार्यालय पर बात होगी। इस बैठक में स्थानीय निकाय व पंचायत चुनावों पर भी बात होगी। रणनीति बनेगी।