{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आज मोदी जारी करेंगे संघ पर डाक टिकट और सिक्का, कार्यक्रम में आरएसएस के सर कार्यवाह होसबाले भी रहेंगे

 

RNE Network.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के शताब्दी अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार डाक टिकट और सिक्का जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी से एक दिन पूर्व बुधवार सुबह दिल्ली में डॉ आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में शताब्दी समारोह के निमित्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
 

कार्यक्रम में मोदी आरएसएस के राष्ट्र के प्रति योगदान को दर्शाने वाला विशेष रूप से डिजाइन स्मारक डाक टिकट और सिक्के को जारी करेंगे। मोदी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले भी शामिल होंगे।