{"vars":{"id": "127470:4976"}}

देश में कहीं भी हो एफआईआर, 3 साल में न्याय मिलेगा ही, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नए कानूनों की वर्षगांठ पर घोषणा की

 

RNE Network.

देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि देश में कहीं पर भी एफआइआर दर्ज हो, उसमें 3 साल में न्याय मिलकर रहेगा। नये आपराधिक कानूनों के 1 साल पूरा होने पर यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कही है।
 

गृहमन्त्री शाह ने बात तीन नए आपराधिक कानूनों के एक साल पूरा होने के मौके पर दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इसके बाद देश के किसी भी हिस्से में आप एफआइआर दर्ज कराएं, आपको न्याय तीन साल के भीतर मिल जायेगा। सरकार इस बात को सुनिश्चित करेगी।