{"vars":{"id": "127470:4976"}}

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 को आ सकते है जयपुर दौरे पर, सहकारिता आंदोलन की योजनाओं की समीक्षा करेंगे, अन्य कार्यक्रम भी

 

RNE Network.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 17 जुलाई को एक दिन का जयपुर दौरा प्रस्तावित है। इस दौरे में वे सहकारिता से जुड़े कार्यक्रम के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी भागीदारी करेंगे। शाह के दौरे को लेकर अभी से सहकारिता विभाग व पार्टी तैयारियों में लग गई है।
 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह जयपुर में सहकारिता आंदोलन योजनाओं की समीक्षा करने के साथ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सहकारिता विभाग की ओर से जयपुर में सहकार सम्मेलन आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है।
 

राजनीतिक हलचल भी:
 

राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार व पुनर्गठन का काम होना है और ये गतिविधि चल रही है। ठीक इसी तरह प्रदेश भाजपा की नई टीम गठित होने की प्रक्रिया भी चल रही है। इस कारण शाह के दौरे को महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है