SIR पर हंगामा: लोकसभा में थम नहीं रहा व्यवधान, सदन ठप, 02 बजे तक स्थगित
RNE New Delhi.
बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर चल रहा व्यवधान थमने का नाम नहीं ले रहा हैं सोमवार को भी लोकसभा की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने इस मुद्दे पर जमकर नारेबाजी की। हंगामे के बीच अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल में प्रश्न पुकारे। हालांकि मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इनके जवाब भी दिये लेकिन प्रश्नकर्ताओं और मंत्री की आवाज शोरगुल मंे दब गई। आखिरकार लगभग 14 मिनट तक ही कार्रवाई चलने के बाद एक बार फिर अध्यक्ष बिरला ने सदन की कार्रवाई दोपहर 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
अध्यक्ष बिरला बोले, 14 दिन से आप सदन को बाधित कर रहे हैं। ये लोकतंत्र की परंपराओं के अनुरूप नहीं है। देश की जनता ने अपने मुद्दे उठाने के लिए भेजा है लेकिन आप सदन में नियोजित तरीके से शोरगुल, हंगामा तख्तियां लहराना कर रहे हैं। ये संसदीय परंपराओं के अनुरूप नहीं है। जिस तरह का व्यवहार आप कर रहे हैं उसे पूरा देश देख रहा है। आपको नारेबाजी करना, तख्तियां लहराना है तो सदन के बाहर करिये। उनकी बात का एक बार फिर विपक्षी सांसदों पर कोई असर नहीं दिखा और कार्रवाई स्थगित हो गई। इसी तरह रारूज्यसभा में भी हंगामे के बाद कार्रवाई स्थगित हो गई।