धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग ने सांसदों की वोटर लिस्ट तैयार की
Aug 1, 2025, 10:21 IST
RNE Network.
जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद अब उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने निर्वाचक मंडल यानी सांसदों की वोटर लिस्ट तैयार कर ली है।
अब चुनाव आयोग कभी भी अधिसूचना जारी कर चुनाव की घोषणा कर सकता है। उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट करने वाले सांसदों की सूची वर्णमाला के आधार पर बनी है। नाम और राज्य के हिसाब से लिस्ट तैयार हुई है। इस बार राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है।