{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कर्नाटक डिप्टी सीएम DK Shivkumar ने सदन में क्यों गाई RSS की प्रार्थना, कांग्रेसी नाराज़

 

RNE Network.

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डी के शिवकुमार ने विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर चोंका दिया। 
 

स्टेडियम भगदड़ मामले में चर्चा के दौरान भाजपा के आर अशोक के एक बयान पर शिवकुमार ने मुस्कुराते हुए ' नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे ' गाने लगे। इस पर विपक्ष ने मेजें थपथपाई तो कांग्रेसी खेमे में सन्नाटा छा गया।
इस बीच भाजपा और आरएसएस से हाथ मिलाने की अटकलों पर शिवकुमार ने सफाई दी कि वह जन्म से कांग्रेसी है और जीवन भर रहेंगे। हमें दूसरों के अच्छे गुणों को भी देखना चाहिए।