{"vars":{"id": "127470:4976"}}

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज़, बिहार में एसआईआर प्रक्रिया व वोट चोरी के खिलाफ निकाल रहे यात्रा

 

RNE Network.

लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में एसआईआर प्रक्रिया और वोट चोरी के विरोध में आज से ' वोटर अधिकार यात्रा ' शुरू करेंगे। ये यात्रा आज सासाराम से शुरू होगी। 

आज से आरम्भ हो रही वोटर अधिकार यात्रा में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव व इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के अनुसार 17 अगस्त से यात्रा सासाराम से शुरू होगी और यह 16 दिन में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उनका कहना था कि यह यात्रा ' एक व्यक्ति एक वोट ' के अधिकार की लड़ाई के लिए निकाली जा रही है।