{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आप मनमर्जी से कार को मोडिफाई नहीं कर सकते हैं !!, छात्र ने मनमर्जी से कार मिडिफाई कराई, 1.11 लाख का देना पड़ा जुर्माना

 

RNE Network.

सावधान ! आप बाजार से कोई पुरानी कार खरीदते है और उसे ठीक कराएं , तब तक तो ठीक। यदि आप अपनी मनमर्जी से अपनी सुविधाओं के अनुसार उसे मोडिफाई कराते है तो यह आपको महंगा पड़ेगा। 
 

बेंगलुरु में एक छात्र को कार में अवैध बदलाव करना महंगा पड़ गया। छात्र ने महज 70 हजार रुपयों में पुरानी कार खरीदी और उसे ' फायर स्पिटिंग ' मोड में मोडिफाई करा दिया। फायर स्पिटिंग तकनीक से एक्सेलरेटर देने पर पाइप से लपटें निकलती थी, छात्र जब कार लेकर पार्टी में पहुंचा तो पुलिस ने कार जब्त कर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।