{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 287 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

 

RNE Network.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किए है। इनमें कुल 287 आईएएस अधिकारी, 58 आईपीएस अधिकारी और अन्य सेवाओं सहित 425 अफसर शामिल है।
 

आईएएस : देबाशीष, मंजू राजपाल, अंबरीष कुमार, जोगाराम, रोहित गुप्ता, शुचि त्यागी, अर्चना सिंह, राज विशाल, मनीषा अरोरा, एमएल चौहान, पुषपा सत्यानी रश्मि शर्मा, आशीष मोदी, बचनेश कुमार अग्रवाल।
आईपीएस : राघवेंद्र सुहासा, शरत कविराज, अजयपाल लांबा।