सांवलिया सेठ का चांदी का आधार कार्ड बनाया, आस्था की अभिव्यक्ति का अनूठा उदाहरण सामने आया
Jan 20, 2026, 10:12 IST
RNE Network.
आस्था जब चरम पर होती है तो वह अनेक विस्मित करने वाले रूप में भी सामने आती है। वह जब कला का रूप लेती है तो भक्ति की अभिव्यक्ति अनूठी हो जाती है।
मेवाड़ के आराध्य ठाकुर श्री सांवलिया सेठ के प्रति श्रद्धा का ऐसा ही अनुपम उदाहरण आसींद के स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी आस्था और शिल्पकला का संगम करते हुए सांवलिया सेठ के लिए चांदी का विशेष ' आधार कार्ड ' तैयार किया है।
यह प्रतिकृति शुद्ध 60 ग्राम चांदी से निर्मित है, जिस पर बारीक नक्काशी की गई है। कार्ड को हूबहू आधार कार्ड का स्वरूप दिया गया है। इसमें अशोक स्तम्भ के साथ सांवलिया सेठ की छवि अंकित है। कार्ड पर नाम ' श्री सांवलिया सेठ, लिंग ( पुरुष ) तथा जन्मतिथि के रूप में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व ( श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ) दर्ज की गई है।