जैन मंदिर से 40 लाख का सोने का कलश चोरी, पुलिस के अनुसार वारदात करवा चौथ के दिन हुई
Oct 13, 2025, 09:04 IST
RNE Network.
चोरों को अब भगवान के मंदिर से भी चोरी करने में डर नहीं लग रहा है। आये दिन लोगों की आस्था के केंद्र मंदिरों से चोरी होने की खबरें सामने आ रही है। ताजी घटना देश की राजधानी दिल्ली के एक जैन मंदिर की है।
उत्तर - पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर के शिखर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य का सोने की परत चढ़ा कलश चोरी हो गया है। पुलिस के अनुसार वारदात करवा चौथ के दिन हुई।
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को रात करीब 11.45 बजे मंदिर के बाहर घूमते और फिर तारों के सहारे छत पर चढ़कर कलश निकालते देखा गया। कलश का वजन लगभग 25 से 30 किलोग्राम था और यह तांबे और सोने से मढ़ा हुआ था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।