{"vars":{"id": "127470:4976"}}

MP के इस जिले में तैयार हो रहा नागर शैली का भव्य जैन मंदिर, 24 पाषाण प्रतिमाएं होंगी विराजमान

 

MP News: दमोह जिले के बांसातारखेड़ा में सकल जैन समाज के सहयोग से पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर का निर्माण स्थानीय लाल और काले पत्थरों से किया जा रहा है। मंदिर का डिज़ाइन दिल्ली के आर्किटेक्ट प्रियंक जैन द्वारा तैयार किया गया है, और यह मंदिर नागर शैली में बन रहा है, जो स्थापत्य के लिहाज से अत्यंत विशिष्ट है।

मंदिर के निर्माण के लिए आसपास के निवासियों ने अपनी जमीन और मकान स्वेच्छा से दान किए हैं। इस निर्माण में 15-20 स्थानीय कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, और पत्थरों की कटिंग के लिए विशेष मशीनें बाहर से मंगवाई गई हैं।

मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ सहित 24 तीर्थंकरों की पाषाण प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी, जो खुरई पठारी के पास सेदपुर में तैयार की जा रही हैं। समाज के सदस्य अभिषेक सिंघई ने बताया कि यह निर्माण मुनिश्री 108 दुर्लभ सागर जी के सानिध्य में हो रहा है।मंदिर के चारों ओर आकर्षक दरवाजे और बारीक नक्काशी की कलाकृतियां बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य दिल्ली के इंजीनियर द्वारा तैयार ड्राइंग और डिजाइन के अनुसार हो रहा है, और इसे चार साल में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।