हरियाणा के खिलाड़ियों की हुई मौज, राज्य में यहां बनेगा नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देखें
Haryana News: हरियाणा सरकार के द्वारा खिलाडियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राज्य के युवाओं को खेल के लिए प्रेरित करने के लिए भी राज्य की सरकार सकारात्मक कदम उठा रही है ताकि अधिक से अधिक बच्चे खेल के क्षेत्र में अपना नाम बना सके और हरियाणा के साथ देश का नाम भी रोशन कर सके।
हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! रोहतक के खरावड़ गांव में एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने जा रहा है। इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बनने से गांव के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बाहर या प्राइवेट एकेडमी में जाने की जरूरत नहीं होगी।
खरावड़ ग्राम पंचायत ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2.02 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर HSRDC (हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल विकास निगम) को भेज दिया है। जल्द ही इस योजना को मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
खास बातें
- यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस होगा।
- खिलाड़ियों को उनके गांव में ही बेहतर प्रशिक्षण और प्रैक्टिस की सुविधा मिलेगी।
- ग्राम पंचायत इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ा रही है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिले।
यह कदम न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में खेल संस्कृति को और मजबूत करेगा।