{"vars":{"id": "127470:4976"}}

चंडीगढ़ में 21 नवंबर को होगा विशेष साहित्यिक संवाद, ' रु - ब - रु ' के तहत रवैल सिंह करेंगे उनसे बात

 

RNE Network.

एक हजार साल बाद नाट्य शास्त्र की सरल हिंदी में टीका करके ' पंचम वेद ' पुस्तक की रचना करने वाले कवि, नाटककार, आलोचक व चिंतक डॉ अर्जुन देव चारण का ' रु - ब - रु ' कार्यक्रम 21 नवम्बर को चंडीगढ़ में होगा। चंडीगढ़ साहित्य अकादमी की तरफ से यह आयोजन 21 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे पीपुल्स कन्वेंशन सेंटर, चंडीगढ़ में होगा।

चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ मनमोहन सिंह के अनुसार इस कार्यक्रम में पंचम वेद का पंजाबी में अनुवाद करने वाले पंजाबी कवि, आलोचक, अनुवादक रवैल सिंह डॉ अर्जुन देव चारण से बातचीत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी, नई दिल्ली के अध्यक्ष माधव कौशिक करेंगे।