{"vars":{"id": "127470:4976"}}

ACB raids : हरियाणा में एसीबी की टीम ने चौकी इंचार्ज को रिश्वत लेते हुए हुए पकड़ा

मामले में समझौता करवाने की एवज में मांग रहा था 30 हजार रुपये की रिश्वत 

 

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरवार शाम हांसी रेलवे जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज एसआइ महेंद्र को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एसीबी थाना हिसार में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एसीबी को माय्यड़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका दोस्त संदीप डेढ़ माह पहले मय्यड़ में ट्रेन के नीचे आने से उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक ने उससे बाइक एक्सचेंज की थी, लेकिन मृत्यु से पहले वह बाइक किसी अन्य के पास गिरवी रख गया था।

जिसके बाद में मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पति की बाइक गायब है। मामले की जांच हांसी जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआइ महेंद्र को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच करते हुए एसआइ महेंद्र ने उसे डराना शुरू कर दिया और केस को रफा-दफा करने के नाम पर 30 हजार रुपये मांगे।

काफी बातचीत के बाद 15 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। एसआइ शिकायतकर्ता पर पैसे देने का दबाव बनाता रहा। अब बीते बुधवार को वह माय्यड़ गांव के एक वर्कशाप में शिकायतकर्ता से पैसे मांगने भी पहुंचा था और फिर वीरवार को सुबह भी उसके घर जाकर परेशान किया।

एसआइ महेंद्र के हाथ रिश्वत के पैसों से लाल

आरोपित एसआइ महेंद्र को पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ने के लिए टीम द्वारा पैसों पर पाउडर लगाकर शिकायतकर्ता को दिए गए थे। टीम द्वारा आरोपित के हाथ धुलवाए गए। पानी से हाथ लाल हो गया। एंटी करप्शन की टीम द्वारा एसआइ को जब मौके से पकड़ा गया तो उसके होश उड़ गए।