एम्स के डॉक्टर जल्द ही पर्चे पर हिंदी में लिखेंगे, मरीज को सुझाई गयी दवाओं के नाम डॉक्टर हिंदी में लिखेंगे
Oct 30, 2025, 08:41 IST
RNE Network.
अक्सर लोगों का यह कहना रहता है कि डॉक्टर मरीज की पर्ची पर क्या दवा लिख रहे है, यह केवल डॉक्टर व दवाई बेचने वाले दुकानदार को ही पता रहता है। मरीज को पर्ची पर लिखी दवाईयों के बारे में कुछ भी पता नहीं होता। उसे तो वे ही दवाएं लेनी होती है जो दुकानदार देता है।
मगर अब ऐसा नहीं होगा। अब मरीज की पर्ची पर दवाओं के नाम डॉक्टर को हिंदी में लिखने होंगे। ये निर्णय हिंदी के सम्मान व मरीज की संतुष्टि के लिए लिया गया है।
एम्स के डॉक्टरों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस आशय के आदेश जारी किए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स के डॉक्टरों को जल्द ही मरीज की पर्ची पर हिंदी में दवाओं के नाम लिखने के लिए निर्देश जारी किये है।