अखिलेश यादव ने की अविमुक्तेश्वरानन्द से फोन पर बात, शंकराचार्य धरने पर बैठे है, लोगों में रोष
RNE Network.
प्रयागराज माघ मेले में धरने पर बैठे शकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन पर बात की है। अखिलेश ने कहा - मैं आपके साथ हूं, जल्द ही मिलने आऊंगा।
शंकराचार्य बोले कि जब कोई बच्चा हिन्दू धर्म मे जन्म लेता है, तभी से उसका गंगा - यमुना में स्नान का अधिकार हो जाता है। लेकिन मुझसे ये अधिकार भी छीन लिया गया। हर्षा रिछारिया ने भी एक वीडियो जारी कर शंकराचार्य का सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि ये बेटी आपके साथ है।
पालकी यानी रथ रोके जाने के विरोध में शंकराचार्य वहीं धरने पर बैठे है, जहां पुलिस उन्हें छोड़ गई थी। वे अपने पंडाल में रविवार पूरी रात ठंड में धरने पर बैठे रहे। 24 घन्टे से अधिक का समय बीत गया है और उन्होंने अब तक पानी भी नहीं पिया है। शंकराचार्य ने कल दिन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रशासन के माफी न मांगने तक हम अपने आश्रम में प्रवेश नहीं करेंगे। फुटपाथ पर रहेंगे।