{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana School Closed : भारी बारिश के चलते आज और कल इस जिले में सभी स्कूल रहेंगे बंद, आदेश जारी 

जिले में भारी बारिश कि गतिविधियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान किसी भी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं होंगी। 3 दिन स्कूलों में Holiday रहगी।  
 

Haryana School Closed : हरियाणा में हो रही लगातार बारिश से जान जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।  कई जिलों में बारिश से बढ़ जैसे हालात हो गए है।  वहीँ फतेहाबाद जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से किसानों के साथ साथ स्कूली बच्चे और किसान काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे है। 

जान्काइर के अनुसार बता दे कि टोहाना, भुना और जाखल क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। भारी जलभराव को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित की है। यह अवकाश 3 से 5 सितंबर तक रहेगा।

आज और कल भी बंद रहेंगें स्कुल 

जिले में भारी बारिश कि गतिविधियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान किसी भी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नहीं होंगी। 3 दिन स्कूलों में Holiday रहगी।  इस बाबत में जिला कलेकटर ने एक आदेश जारी किया है।  जिसके अनुसार 3 सितंबर से 5 सितंबर तक सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। 

वहीँ  बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने कहा कि मौसम सामान्य होते ही स्कूल दोबारा खोले जाएंगे।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि खराब मौसम में बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। साथ ही सभी से आग्रह किया गया है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अलर्ट और निर्देशों पर नजर बनाए रखें।