{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana Train Canceled : सीईटी परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किल, 40 ट्रेन की रद्द, 23 चलेगी दूसरे रुट से 
 

ट्रेन के संचालन ने छह जिलों के परीक्षार्थी व यात्री रहेंगे परेशान 
 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित सीईटी 2025 के परीक्षार्थियों की रेलवे ने मुसीबत को बढ़ा दिया है। काफी परीक्षार्थी ट्रेन के माध्यम से एक जिले से दूसरे जिले में जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन यह परीक्षार्थी अब ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे, क्योंकि रेलवे ने हरियाणा की सीमा से निकलने वाली 40 ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि 23 ट्रेनों का संचालन दूसरे रुट से कर दिया है।

अगर परीक्षार्थी इन ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे है तो उसको तुरंत ही बदल ले और किसी दूसरे वाहन या बस से अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। इन ट्रेनों के संचालन से जहां हरियाणा से राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब के यात्री प्रभावित होंगे। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी के यात्री इससे प्रभावित होने वाले है। इस दौरान हालांकि इन ट्रेनों का संचालन 23 जुलाई से बंद होना शुरू हो जाएगा और 28 जुलाई तक बंद रहेगा।

इसी दौरान सीईटी की परीक्षा 26 व 27 जुलाई को होने वाली है। इस दौरान लोकल ट्रेन बंद हो गई। इसके कारण इन जिलों के परीक्षार्थियो को परेशानी बढ़ने वाली है। इन ट्रेनों का संचालन उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल हेतु नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।

इसलिए इन ट्रेनों का संचालन रद कर दिया या दूसरे रुट से निकाल दिया गया। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल द्वारा 23 ट्रेनों के रूट में बदलाव करने के साथ ही 9 ट्रेनों को आंशिक तौर रद्द की गई है। गाड़ी संख्या 12215, दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनल रेल सेवा 24, 26, 28 जुलाई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12216, बान्द्रा टर्मिनल- दिल्ली सराय रेलसेवा 23, 25 और 27 जुलाई को रद्द रहेगी।

24 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द ट्रेनें

गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54316  हिसार-रेवाडी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54315  रेवाडी-हिसार रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54413 दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54414 रेवाडी-दिल्ली रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54417 दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54420 रेवाडी- दिल्ली रेलसेवा
गाड़ी संख्या 54421 दिल्ली- रेवाडी रेलसेवा

21 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द ट्रेनें

गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर रेल सेवा
गाड़ी संख्या 12986 दिल्ली सराय- जयपुर रेल सेवा
गाड़ी संख्या 19338 दिल्ली सराय- इंदौर रेल सेवा
गाड़ी संख्या 22482 दिल्ली सराय- जोधपुर रेल सेवा
गाड़ी संख्या 54085 दिल्ली-सातरोड रेल सेवा
गाड़ी संख्या 54086 सातरोड- दिल्ली रेल सेवा
गाड़ी संख्या 74002 रेवाडी-दिल्ली रेल सेवा
गाड़ी संख्या 74003 दिल्ली-रेवाडी रेल सेवा
गाड़ी संख्या 12985 जयपुर-दिल्ली सराय रेल सेवा

21 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द ट्रेनें

गाड़ी संख्या 20913 राजकोट-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा
गाड़ी संख्या 20938 दिल्ली सराय-पोरबंदर रेलसेवा

25 जुलाई को रद्द ट्रेनें

गाड़ी संख्या 14713 सीकर-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 14714 दिल्ली सराय- सीकर रेलसेवा
गाड़ी संख्या 20914 दिल्ली सराय-राजकोट रेलसेवा
गाड़ी संख्या 20983 भुज-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा

26 जुलाई को रद्द ट्रेनें

गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 20984 दिल्ली सराय- भुज रेलसेवा

27 जुलाई को रद्द ट्रेनें 

गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी रेलसेवा
गाड़ी संख्या 19337 इंदौर-दिल्ली सराय रेलसेवा
गाड़ी संख्या 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवा

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

जो दिल्ली किशनगंज-दया बस्ती-पटेलनगर होकर संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 12259, सियालदाह-बीकानेर रेलसेवा 23 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर रेलसेवा 22 व 25 जुलाई को
गाड़ी संख्या 12372, बीकानेर-हावडा रेलसेवा 24 जुलाई को
गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 23 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेलसेवा 23 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 12916, दिल्ली- साबरमती रेलसेवा 26 व 28 जुलाई को
गाड़ी संख्या 14088, जैसलमेर-दिल्ली रेलसेवा 26 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 14312, भुज-बरेली रेलसेवा 25 जुलाई को
गाड़ी संख्या 14321, बरेली-न्यू भुज रेलसेवा 27 व 28 जुलाई को
गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 26 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 21 से 28 जुलाई तक
गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 26 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 15624, कामाख्या-भगत की कोठी रेलसेवा 25 जुलाई को
गाड़ी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा 25 व 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 19270, मुजफ्फरपुर-पोरबंदर रेलसेवा 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 19565, ओखा-देहरादून रेलसेवा 25 जुलाई को
गाड़ी संख्या 19566, देहरादून-ओखा रेलसेवा 27 जुलाई को
गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी रेलसेवा 26 जुलाई को
गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा 22 जुलाई को
गाड़ी संख्या 20940, सुल्तानपुर-साबरमती रेलसेवा 23 जुलाई को
गाड़ी संख्या 20963, साबरमती-वाराणसी रेलसेवा 24 जुलाई को
गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी- साबरमती रेलसेवा 26 जुलाई को
गाड़ी संख्या 54417, दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा 21 से 23 जुलाई तक