{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Haryana ITI : हरियाणा सरकार के फैसले ने आइटीआइ विद्यार्थियों की खोल दी किस्मत, अब रोजगार पाना होगा आसान

 

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में आइटीआइ प्रमाणपत्र धारक विद्यार्थियों के लिए रोजगार के त्वरित अवसर पैदा किए हैं। इसके तहत, प्रदेश में अब विभिन्न विभागों व संगठनों में रोजगार के उद्देश्य से एक वर्ष या उससे अधिक अवधि के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को एक वर्ष के कार्य अनुभव आइटीआइ प्रमाणपत्र धारकों को हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला के बराबर माना जाएगा।

सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कौशल आधारित प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं के व्यावहारिक अनुभव को मान्यता मिल सकेगी। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी आइटीआइ स्नातकों के लिए मजबूत होंगी रोजगार की संभावना द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया कि एक वर्ष या उससे अधिक के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को उन प्रशिक्षुओं के लिए कार्य अनुभव माना जाएगा, जिनके पास अप्रेंटिसशिप नियम 1992 की अनुसूची-एक के अंतर्गत आइटीआइ की योग्यता है

जिनके पास राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र है। संबंधित क्षेत्र के सीधी भर्ती के पदों के लिए इसे एक वर्ष का अनुभव माना जाएगा, जहां शैक्षणिक योग्यता के अतिरिक्त किसी पद के लिए पात्रता मानदंड में अनुभव का प्रविधान किया गया है।