{"vars":{"id": "127470:4976"}}

बनारस हिंदू विवि में छात्राओं की सुरक्षा के लिए एप बनाया, आपातकाल में तुरंत मदद मिल सके, ये है ध्येय

 

RNE Network.

बीएचयू ( बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ) ने अपने यहां पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए एप बनाया है जिसका उपयोग वे आपातकाल में कर सकेगी। इस एप के जरिये वे तुरंत मदद प्राप्त कर सकेगी। अपनी तरह का यह अनूठा एप है।
 

बीएचयू ने नमस्ते बीएचयू एप का 3 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच सफल ट्रायल भी कर लिया है। इस दौरान एमरजेंसी पर 108 बार अलर्ट बटन सक्रिय हुआ और सुरक्षा टीम ने तत्काल मदद पहुंचाई। यह सुविधा छात्राओं को इमरजेंसी में मदद पहुंचाने या असुरक्षित स्थिति से बचाने के लिए शुरू की गई है।