{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भागवत बोले, पीओके भारत के घर का एक कमरा है, आरएसएस प्रमुख ने कहा कि इसे वापस लेना होगा, दूसरों ने कब्जा किया

 

RNE Network.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत के घर का एक कमरा बताया है, जिस पर दूसरों ने कब्जा कर लिया है। 
 

उन्होंने कहा कि वह कमरा भारत का हिस्सा है और उसे वापस लेना ही होगा। भागवत सतना में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
 

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बहुत से सिंधी भाई यहां बैठे है, मैं बहुत खुश हूं। वे पाकिस्तान नहीं गए थे। वे अविभाजित भारत के थे। हालात ने हमें इस घर में भेज दिया, लेकिन वो घर और ये घर अलग नहीं है। पूरा भारत एक ही घर है, बस हमारे घर का एक कमरा किसी ने कब्जा लिया है। वहां मेरी मेज, कुर्सी और कपड़े रखे थे। अब समय आएगा, जब हमें वो कमरा वापस लेना होगा। 
 

भागवत का यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों ने पाकिस्तानी शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछले कुछ दिनों से हजारों की संख्या में स्तानीय लोग अवामी एक्शन कमेटी के बैनर तले सड़कों पर उतरकर आर्थिक राहत और राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे है।