{"vars":{"id": "127470:4976"}}

CET Exam 2025: सीईटी परीक्षा की तिथि को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन दिनों में चार सत्रों में होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल 

 

CET Exam Date Update: हरियााण में सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। अब उनकी परीक्षा का इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर देंगे। प्रदेश में कॉमन एलिजिचिलिटी टेस्ट यानी सीईटी के लिए 1350 सेंटरों पर परीक्षा होगी। यह परीक्षा चार सत्र में होगी। 

आपको बता दे कि यह परीक्षा शनिवार व रविवार को सुबह व शाम के सत्र में आयोजित की जाएगी।सीईटी परीक्षा को 13.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा का आयोजन करन वाला है। हालांकि जल्द ही चयन आयोग द्वारा इसकी अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने परीक्षा को लेकर बैठक ली थी और इसी माह परीक्षा का आयोजन करने के आदेश दिए थे।

 सीईटी परीक्षा में सुरक्षा को मजबूत करने के आदेश दिए हुए है। मुख्यमंत्री के आदेश पर सीईटी परीक्षा की सुरक्षा के लिए 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक सेंटर पर करीब 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे अलग होगा। आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें ले रहे हैं।

एक सत्र में 4.73 लाख अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्रों का निर्माण कर दिया है। जहां पर जिला स्तर पर प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है। आयोग 26 और 27 जुलाई को सीईटी का आयोजन करने की संभावना है। चार सत्र में यह परीक्षा का आयोजन होगा। एक सत्र में करीब 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में परीक्षा दे सकेंगे। ऐसे में 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी। हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे।