बीकानेर - दिल्ली इंटरसिटी नये एलएचबी कोचेज से सुसज्जित, कल बुधवार को यह गाड़ी न्यू ब्रांड कोचों के साथ चली, ऐतिहासिक दिन
Sep 18, 2025, 10:42 IST
RNE Network.
बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिला के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22471 इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस बुधवार से ब्रांड न्यू एलएचबी कोचों के साथ पहली बार चली।
यह एक ऐतिहासिक दिन था जब बीकानेर की यह पुरानी ट्रेन अपने पुराने आईसीएफ कोचों को छोड़कर नये एलएचबी कोचों के साथ संचालित हुई। पुराने आईसीएफ कोचों को जर्मनी की तकनीक पर आधारित एलएचबी कोचों में बदल दिया गया है। एलएचबी कोचेज से यात्रा अधिक आरामदेह होती है क्योंकि इससे डिब्बे में बैठे यात्रियों को झटके न के बराबर लगते है। वहीं दुर्योग से यदि कोई रेल हादसा हो जाये तो डिब्बे एक दूसरे पर नहीं चढ़ते।