MP: कफ सिरप निर्माण कम्पनी और दवा लिखने वाले डॉ. पर मामला दर्ज
Oct 5, 2025, 13:41 IST
RNE Network.
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से 10 बच्चों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। कफ सिरप बनाने वाली कंपनी और दवा लिखने वाले डॉक्टर पर तीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
सरकारी डॉक्टर होते हुए भी निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस कर रहे डॉ. प्रवीण सोनी द्वारा सिरप प्रिस्क्राइब किया गया था। उनके खिलाफ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया थाने में केस दर्ज किया गया। इसके बाद स्पेशल टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम के बाद केंद्र सरकार की एडवाइजरी पर राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। तमिलनाडु के साथ-साथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और केरल ने "कोल्ड्रिफ कफ सिरप" के उपयोग पर रोक लगा दी है। झारखंड ने इसकी बिक्री प्रतिबंधित कर दी है, जबकि उत्तराखंड में दवा दुकानों पर छापेमारी की जा रही है।