{"vars":{"id": "127470:4976"}}

CET 2025 Admit Card Download : सीईटी 2025 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड 

 

हरियाणा में ग्रुप सी के लिए 26 व 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी 2025 के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। जहां पर आवेदन करने  वाले परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

जैसे ही एडमिट कार्ड अपलोड होने की सूचना मिली तो युवाओं में उसको डाउनलोड करने की होड़ लग गई और अचानक ही वेबसाइट पर लोड बढ़ गया। हालांकि अभी परीक्षा के आयोजन के आठ दिन बचे हुए है, लेकिन युवाओं में एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की उत्साह दिखाई दिया और उनकी जिज्ञास थी उनका परीक्षा केंद्र किस जिले में बना है और कौन से सेंटर पर परीक्षा होगी। 

चेयरमैन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने वीरवार रात को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाल दी थी कि एडमिट कार्ड को परीक्षार्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।  उनका यह मैसेज जबरदस्त वायरल हुआ और युवा एक दूसरे के पास शेयर करते हुए नजर आए। 

सीईटी 2025 का एडमिट कार्ड इस लिंक से करें डाउनलोड 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 26 व 27 जुलाई को किया जाना है। CET एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। HSSC ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट ना होने की वजह से 334 परीक्षा सेंटर घटा दिए। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को cet2025groupc.hryssc.com लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षार्थियों को मिलेगी फ्री बस की सुविधा 

हरियाणा सरकार द्वारा सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं आए, इसके लिए  फ्री बस की सुविधा की गई है। बस की सीट बुकिंग के लिए रोडवेज विभाग द्वारा आनलाइन बुकिंग की जाए रही है, ताकि उनको भी पता चल सके कि कितनी बसों की जरूरत पड़ेगी । जहां पर पुरुष परीक्षार्थी अकेला ही फ्री में सफर कर सकता है, वहीं महिला परीक्षा के साथ एक अभिभावक भी फ्री में बस में सफर कर सकेगा।